बदलते मौसम को देखते डीसी ने दिये सतर्कता पूर्ण कार्रवाई के निर्देश

दुमका : उपायुक्त मुकेश कुमार ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी तथा थाना प्रभारियों को विशेष मौसम चेतावनी के तहत सतर्कता पूर्ण कार्रवाई के संबंध में दिशा निर्देश दिया. विशेष सचिव गृह, कारा व आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मौसम विज्ञान विभाग से मिली सूचना पर आंधी, तूफान के साथ बारिश के बीच वज्रपात होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2018 7:51 AM
दुमका : उपायुक्त मुकेश कुमार ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी तथा थाना प्रभारियों को विशेष मौसम चेतावनी के तहत सतर्कता पूर्ण कार्रवाई के संबंध में दिशा निर्देश दिया. विशेष सचिव गृह, कारा व आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मौसम विज्ञान विभाग से मिली सूचना पर आंधी, तूफान के साथ बारिश के बीच वज्रपात होने की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
ऐसे में उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को संभावना को देख कर अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर निगरानी रखने को कहा है. किसी प्रकार की आपात सूचना प्राप्त होते ही जिले के वरीय पदाधिकारी को अवगत कराने व पीड़ितों को सहायता देने का निर्देश दिया है. साथ ही प्रभावित क्षेत्र का तुरंत दौरा कर क्षति का आकलन करते हुए सहायता राशि भुगतान का प्रस्ताव जिला कार्यालय को भेजने को कहा है. सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने बीडीओ के साथ समन्वय रखते हुए आवश्यक सहयोग प्रदान करने को कहा गया है. वहीं आंधी तूफान के कारण सड़क में आवागमन बाधित होता है, तो उसे यथाशीघ्र चालू कराने के लिए समुचित कार्रवाई करने को भी कहा गया है.
आंधी-बारिश में गिरा पोल, बिजली आपूर्ति प्रभावित
काठीकुंड. प्रखंड क्षेत्र में दोपहर बाद आयी आंधी व बारिश से जहां लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं कई जगह वृक्ष के डाल गिर गये. काठीकुंड शिकारीपाड़ा मुख्य पथ पर दुबाईडीह पर पोल व तार गिरने से बिजली घंटों बाधित रही. बिजली विभाग के कर्मी शाम तक पोल को उठा कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने के प्रयास में जुटे थे.

Next Article

Exit mobile version