मयुराक्षी सिल्क व बाली फुटवियर के बाद प्रशासन की महिला सशक्तीकरण की दिशा में नयी पहल
जल्द ही सैनीटरी नैपकीन भी तैयार करेंगी महिलाएं 10 सैनीटरी नैपकीन वेंडिंग मशीन केजीवीबी विद्यालयों को सुपुर्द दुमका : बासुकिनाथ मंदिर में अर्पित किये जाने वाले फूल एवं विल्बपत्र से तैयार किये जाने वाले बासुकी अगरबत्ती की लांचिंग शुक्रवार को समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी एवं सांसद निशिकांत दुबे द्वारा शहर के इंडाेर स्टेडियम […]
जल्द ही सैनीटरी नैपकीन भी तैयार करेंगी महिलाएं
10 सैनीटरी नैपकीन वेंडिंग मशीन केजीवीबी विद्यालयों को सुपुर्द
दुमका : बासुकिनाथ मंदिर में अर्पित किये जाने वाले फूल एवं विल्बपत्र से तैयार किये जाने वाले बासुकी अगरबत्ती की लांचिंग शुक्रवार को समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी एवं सांसद निशिकांत दुबे द्वारा शहर के इंडाेर स्टेडियम में किया गया. मयुराक्षी सिल्क और बाली फुटवियर के बाद महिलाओं को आजीविका से जोड़ते हुए उन्हें सशक्त बनाने की जिला प्रशासन की यह एक और नयी पहल है. आजीविका महिला मंडल के द्वारा इस अगरबत्ती को बनाया जायेगा. इस अवसर पर अपने संबोधन में कल्याण मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने का कार्य निरंतर रूप से कर रहा है. सरकार भी महिलाओं को सशक्त करने के लिए कृतसंकल्पित है. विभिन्न योजनाएं महिला सशक्तीकरण की दिशा में कारगर साबित हो रही है.
छोटे-छोटे उद्योगों को बढ़ावा देकर लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रही है. उन्होंने जिले के डीसी मुकेश कुमार की प्रशंसा की और कहा कि पदभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण प्रयास किया है तथा मिसाल कायम की है. महिलाओं से कहा कि अब उनकी हाथों में हुनर है और हुनरमंद को कोई भी दबा नहीं सकता. कहा कि सरकार ने गांव के लोगों, महिलाओं को कौशल विकास से जोड़कर एक नया हुनर देने का कार्य किया है. गांव का विकास तथा गांव की महिलाएं जब तक सशक्त नहीं होंगी तब तक हमारा राज्य और हमारा देश सशक्त नहीं हो सकता. कहा कि पिछले कुछ वर्षों से सरकार द्वारा विकास की एक नयी लंबी लकीर खींची गयी है. लोगों को सरकार द्वारा किया गया कार्य दिखने लगा है. सरकार गरीब की चिंता करती है. राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने मिल कर विकास की गति को तेज करने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि सांसद निशिकांत दूबे द्वारा भी दुमका के विकास के लिए निरंतर मदद की गयी है और उम्मीद है कि आगे भी इनके द्वारा सहयोग मिलता रहेगा.