अलग-अलग हादसों में दो ने गंवायी जान

रामगढ़ के बौड़िया में ट्रैक्टर का इंजन पलटा, चालक की दब कर मौत दुमका नगर/रामगढ़ : दुमका में मंगलवार को दो अलग-अलग हुए हादसों में दो व्यक्ति की जान चली गयी. पहला हादसा दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर पुसारो पुल के समीप ओवरब्रिज के नीचे हुआ. ट्रक से कुचल कर एक मजदूर की मौत हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2018 5:12 AM

रामगढ़ के बौड़िया में ट्रैक्टर का इंजन पलटा, चालक की दब कर मौत

दुमका नगर/रामगढ़ : दुमका में मंगलवार को दो अलग-अलग हुए हादसों में दो व्यक्ति की जान चली गयी. पहला हादसा दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर पुसारो पुल के समीप ओवरब्रिज के नीचे हुआ. ट्रक से कुचल कर एक मजदूर की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग को चार घंटे जाम कर प्रदर्शन किया. मृतक ढेना किस्कू मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टेपरा दुधानी गांव का रहनेवाला था. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार वह मजदूरी करने साइकिल से दुधानी जा रहा था. पुसारो पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहा ट्रक ने कुचल दिया.
इससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. आक्रोशित लोगों ने करीब चार घंटे सड़क जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पर पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. आक्रोशित भीड़ को समझाकर जाम हटा कर यातायात बहाल कराया. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. इधर, रामगढ़ थाना क्षेत्र के बौड़िया गांव के पास माल लदे टैक्टर के इंजन के पलट जाने से उसमें दब कर चालक की मौत हो गयी. मृतक भुता कापरी बोड़िया गांव का रहनेवाला था. गांव के किसी व्यक्ति का ट्रैक्टर चलाता था. घटना के बाद ट्रैक्टर मालिक, ग्रामीण व परिजनों ने मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा था. थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि बोड़िया गांव की घटना की अब तक उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गयी है. सूचना मिलने पर कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version