आग से एक घर जल कर राख लाखों की संपत्ति जली

दुमका : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुसुमडीह गांव के मंडल टोला में बुधवार की रात शॉट सर्किट से आग लग जाने से एक घर जलकर राख हो गया. फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों के घंटों परिश्रम के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका. हालांकि जबतक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2018 5:14 AM

दुमका : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुसुमडीह गांव के मंडल टोला में बुधवार की रात शॉट सर्किट से आग लग जाने से एक घर जलकर राख हो गया. फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों के घंटों परिश्रम के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका. हालांकि जबतक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर पूरी तरह जलकर राख हो गया. पीड़ित हीरा चंद्र पाल कपड़े का व्यवसायी है. पीड़ित ने बताया कि बुधवार शाम को घर बंद करके बाजार गया था. इस दौरान बिजली के शॉट सर्किट से घर में आग लग गयी.

घर में रखे नकद 72 हजार रुपये सहित लाखों रूपये का रेडिमेड कपड़ा, आनाज सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित का घर गांव के बीचोबीच होने के कारण अगलगी से गांव में अफरा-तफरी का माहौल था. अगर इस आग पर काबू पाने में जरा-सी भी देरी की जाती, तो पूरा गांव इसकी चपेट में आ जाता. ग्रामीणों ने बताया की बंद घर में धुआं देख लोग काफी सहम गये थे. देखते-ही-देखते आग की लपटें पूरे घर अपनी गिरफ्त में ले लिया. कटहल का पेड़ भी झुलस गया. घटना के बाद जिला परिषद उपाध्यक्ष असीम मंडल, मुखिया दिनेश मुर्मू, नीरज मिश्रा तथा अंचल कर्मचारी राजेश बाजपेयी स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version