23 तक तेज धूप नहीं, आंशिक रूप से छाये रहेंगे बादल

मौसम विभाग ने किसानों को दी खरीफ फसल बुआई की सलाह दुमका : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग नयी दिल्ली से बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के दुमका स्थित क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र को प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक उपराजधानी दुमका समेत पूरे संतालपरगना क्षेत्र में अगले पांच दिनों तक आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. बादल की वजह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 5:10 AM

मौसम विभाग ने किसानों को दी खरीफ फसल बुआई की सलाह

दुमका : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग नयी दिल्ली से बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के दुमका स्थित क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र को प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक उपराजधानी दुमका समेत पूरे संतालपरगना क्षेत्र में अगले पांच दिनों तक आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. बादल की वजह से धूप ज्यादा तीखा नहीं होगी. जानकारी के मुताबिक, 19 एवं 20 मई को आंशिक रूप से तथा 21 से 23 मई तक हल्के बादल छाये रहेंगे. इस अवधि में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा. पूर्वानुमान और किसानों को दी गयी सलाह में हल्की बारिश की भी संभावना जतायी गयी है. किसानों को बारिश होने पर खरीफ फसल की बुआई के लिए जोताई कर लेने की सलाह दी गयी है. ताकि खरपतवार, कीड़े-मकोड़े व उसके अंडे नष्ट हो जाये.

Next Article

Exit mobile version