9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेयर का समय : सुबह 10.30 बजे से शाम 7 बजे तक

दुमका : प्रभात खबर एजुकेशन एंड करियर फेयर का आगाज उपराजधानी दुमका के इंडोर स्टेडियम में बुधवार को होगा. उद‍घाटन दिन के 10.30 बजे सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा करेंगे. एक ही छत के नीचे विद्यार्थियों को उनके करियर के प्रति मार्गदर्शन हो सकेगा. वहीं देश के नामी गिरामी संस्थान, […]

दुमका : प्रभात खबर एजुकेशन एंड करियर फेयर का आगाज उपराजधानी दुमका के इंडोर स्टेडियम में बुधवार को होगा. उद‍घाटन दिन के 10.30 बजे सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा करेंगे. एक ही छत के नीचे विद्यार्थियों को उनके करियर के प्रति मार्गदर्शन हो सकेगा. वहीं देश के नामी गिरामी संस्थान, विवि व कॉलेज में अपना ऑन द स्पॉट एडमिशन भी करा सकेंगे. विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी इसमें आमंत्रित हैं.

24 मई तक एजुकेशन फेयर सुुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक खुला रहेगा. कॉलेज के प्रतिनिधि व एक्सपर्ट विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देंगे. जिले के मेधावी छात्र, जो इस वर्ष 10 वीं व 12 वीं तथा स्नातक सहित रिजल्ट के बाद अपने करियर को दिशा देने के प्रयास में हैं. उनके लिए यह अवसर का द्वार खोला जा रहा है. इस करियर फेयर में वैसे विद्यार्थी भी शामिल हो सकते हैं, जो परीक्षा की तैयारी भी कर रहे हैं.

स्पॉट काउंसेलिंग के साथ एडमिशन की सुविधा : इस करियर फेयर में विद्यार्थियों की काउंसेलिंग के साथ-साथ अच्छे संस्थान में एडमिशन की ऑन स्पॉट सुविधा मिलेगी. डिप्लोमा से लेकर ग्रेजुएशन स्तर तक की शिक्षा के लिए संस्थान के चयन एवं एडमिशन के लिए विद्यार्थी व अभिभावक अपनी दुविधा दूर कर सकते हैं.
ये संस्थान ले रहे हैं हिस्सा
जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा, अमेटी यूनिवर्सिटी झारखंड, सेंचुरियन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, शोभित यूनिवर्सिटी मेरठ उत्तर प्रदेश, मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस दिल्ली एनसीआर, जेआइएस ग्रुप एजुकेशनल इनीसियेटिव, टेक्नो इंडिया ग्रुप, सिस्टर निवेदिता यूनिवर्सिटी, प्राइम एडुटेक, सरला बिरला यूनिवर्सिटी रांची, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, स्कूल ऑफ एयरोनोटिक्स दिल्ली, सिनर्जी ग्रुप ऑफ इंजीनियरिंग काॅलेज डेनकनाल भुवनेश्वर ओड़िशा, बांकुड़ा उन्नयनी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग.
पहुंचें और पाये इनाम जीतने का भी मौका
प्रभात खबर द्वारा आयोजित करियर एंड एजुकेशन फेयर में प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क है. फेयर में कोई भी आगंतुक प्रकाशित किये गये कूपन में अपना नाम-पता भर कर लक्की ड्राॅ में भाग ले सकते हैं. कूपन 10.30 बजे से शाम सात बजे तक प्रत्येक दिन जमा कराये जा सकेंगे. दोनों दिन शाम सात बजे के बाद लक्की कूपन का ड्राॅ किया जायेगा. परिणाम अगले दिन के अखबार में प्रकाशित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें