60 साल के बुजुर्ग पर 25 साल की युवती से दुष्कर्म करने का आरोप आरोपित गिरफ्तार

दुमका : जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के झुरको गांव के रहने वाले एक साठ साल के बुजुर्ग पर दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र की 25 साल की युवती ने बलात्कार करने का आरोप लगाया है. मुफस्सिल थाना पुलिस ने घटना के सात दिन के बाद की गयी शिकायत पर संज्ञान लेकर आरोपित प्रफुल्ल मांझी उर्फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 5:38 AM

दुमका : जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के झुरको गांव के रहने वाले एक साठ साल के बुजुर्ग पर दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र की 25 साल की युवती ने बलात्कार करने का आरोप लगाया है. मुफस्सिल थाना पुलिस ने घटना के सात दिन के बाद की गयी शिकायत पर संज्ञान लेकर आरोपित प्रफुल्ल मांझी उर्फ फुचा को गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

पीड़िता ने आरोप लगाया था कि प्रफुल्ल मांझी 17 मई को उसके घर में उस वक्त आया जब वह अकेली थी और उसके साथ दुष्कर्म किया. जब पीड़िता की मां आयी तब पीड़िता ने मामले की जानकारी दी. मामले में दोनों गांव के प्रधान एवं ग्रामीणों के साथ पंचायती करने की बात कही. लेकिन पंचायती में प्रफुल्ल नहीं आया, तब थक हार कर उसने प्राथमिकी दर्ज करायी.

आइओ को सशरीर कोर्ट में पेश होने का आदेश
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय ने दुमका नगर थाना के एक मामले में अनुसंधानकर्ता को न्यायालय में सशरीर उपस्थित होने का आदेश पारित किया है. दुमका नगर कांड संख्या 281/14 में न्यायालय द्वारा डायरी की मांग 28 मार्च को ही की गयी थी और लगातार छह तिथियों से इसकी मांग दुहराई जा रही थी. 23 मई को जब अनुसंधानकर्ता द्वारा न्यायालय में केस डायरी नहीं जमा किया गया, तब उसे 24 मई को सशरीर केस डायरी के साथ न्यायालय में उपस्थित होने को कहा गया.

Next Article

Exit mobile version