अब सौर ऊर्जा से रोशन रहेगा दुमका समाहरणालय, लगेगा रूफटाॅप पावर प्लांट

दुमका : दुमका का समाहरणालय में 60 किलोवाट क्षमता के ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफटॉप पावर प्लांट का उद्घाटन समाज कल्याण मंत्री डाॅ लोइस मरांडी द्वारा किया गया. अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार भी मौजूद थे. मंत्री ने कहा कि पहले समाहरणालय का आइएसओ प्रमाणीकरण और अब सौर ऊर्जा से इसका आच्छादन समाहरणालय के लिए बड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 5:38 AM

दुमका : दुमका का समाहरणालय में 60 किलोवाट क्षमता के ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफटॉप पावर प्लांट का उद्घाटन समाज कल्याण मंत्री डाॅ लोइस मरांडी द्वारा किया गया. अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार भी मौजूद थे. मंत्री ने कहा कि पहले समाहरणालय का आइएसओ प्रमाणीकरण और अब सौर ऊर्जा से इसका आच्छादन समाहरणालय के लिए बड़ी उपलब्धि है. सरकार द्वारा विकास का कार्य निरंतर हो रहा है और आगे भी होता रहेगा. उन्होंने कहा कि सोलर पावर प्लांट समाहरणालय के साथ-साथ जिले के लिए भी एक उपलब्धि है.

इसकी विशेषता लोगों को पता चलनी चाहिये ताकि सक्षम लोग इसका इस्तेमाल कर बिजली की बचत कर सके. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार का सोलर पावर प्लांट सदर अस्पताल में प्रभावकारी बने, ताकि यहां आने वाले मरीजों को अच्छी सुविधाएं मिल सके. उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन बहुत जल्द सभी सरकारी कार्यालयों में भी सोलर प्लांट लगाने की दिशा में कार्य करेगा. उप विकास आयुक्त शशि रंजन ने कहा कि आने वाले समय में नवीकरणीय ऊर्जा का महत्व और भी बढ़ेगा.

भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा इसे बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है. सरकारी भवन को ग्रीन बिल्डिंग के रूप में जेरेडा द्वारा विकसित किया जा रहा है. श्री रंजन ने कहा कि इस प्रयास से बिजली की काफी बचत होगी साथ ही बिजली पर निर्भरता कम होगी.