7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2591 गांव में एक लाख लोगों का जगमगायेगा घर

दिसंबर 2018 तक घर-घर बिजली पहुंचाने का लक्ष्य होगा पूरा कहा कार्य निष्पादन में समस्या आये तो करें जिला प्रशासन को अवगत दुमका : उपायुक्त मुकेश कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय में विद्युत से संबंधित तमाम योजनाओं की समीक्षा की, जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे. […]

दिसंबर 2018 तक घर-घर बिजली पहुंचाने का लक्ष्य होगा पूरा

कहा कार्य निष्पादन में समस्या आये तो करें जिला प्रशासन को अवगत
दुमका : उपायुक्त मुकेश कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय में विद्युत से संबंधित तमाम योजनाओं की समीक्षा की, जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक में उपायुक्त ने केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा दिसंबर 2018 तक घर-घर बिजली पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए तेजी से कार्य करने को कहा. निर्देश दिया कि अगर किसी प्रकार की समस्या कार्य निष्पादन में आती हो तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें. कार्य किसी भी कीमत पर रुके नहीं इसका ध्यान रखें. उन्होंने अधिकारियों एवं कार्यकारी एजेंसी से अद्यतन स्थिति का जायजा लिया. कहा कि बरसात आने से पूर्व अधिक से अधिक पोल लगाने का प्रयास करें ताकि बरसात में लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े. जिले में 2591 गांवों में विद्युतीकरण किया जाना है.
इसलिए वायरिंग के कार्य में तेजी लायी जाय. टाइम लाइन बनाकर कार्य करें ताकि ससमय कार्य पूरा हो सके. उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना के तहत 1,00,000 का लक्ष्य दिया गया है. इस योजना के तहत फ्री बिजली कनेक्शन दिया जाना है. उपायुक्त ने सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन की प्रगति की भी समीक्षा की. कहा कि निर्बाध बिजली के लिए पहल हो. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत 5 हजार बीपीएल परिवारों तक बिजली पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा करने के साथ-साथ उन्होंने सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, सरकारी भावन का भी विद्युतीकरण कराने, सावन को देखते हुए बासुकिनाथ स्थित नंदी चैक से लेकर मंदिर परिसर तक तथा शिवगंगा के चारों ओर के क्षेत्रों में लाइट लगाने का कार्य द्रुत गति से पूरा कराने को कहा गया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel