दुमका : वज्रपात से दो महिलाओं की मौत, 12 घायल

दुमका :जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार को तेज आंधी और बरसात के बीच वज्रपात होने के दो महिलाओं की मौत हो गयी. वहीं 11 महिला सहित 12 लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2018 9:26 PM

दुमका :जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार को तेज आंधी और बरसात के बीच वज्रपात होने के दो महिलाओं की मौत हो गयी. वहीं 11 महिला सहित 12 लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चापुड़िया गांव में वज्रपात उस वक्त हुआ जब महिलाएं गांव के पास नदी में नहाने गयी थीं.

अचानक तेज आंधी और बरसात होने से सभी महिलाएं पुल के नीचे घूस गयी. उस वक्त पास वज्रपात होने से चापुड़िया गांव के सुखलाल टुडू की पत्नी मालोती टुडू की मौत हो गयी. वहीं हादसे में जामताड़ा जिला के मिरगीजोरिया गांव की सुकुरमुनी सोरेन, दिगलपहाड़ी गांव की झारनो मरांडी के साथ चापुड़िया गांव की हेमोती हेम्ब्रम, शैली बेसरा, लुखी मुर्मू, बहाबीटी मरांडी, हेमलता हांसदा, फुलिन बास्की, चिंता सोरेन, एलिजावेथ सोरेन घायल हो गयी.
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सभी घायल चापुड़िया गांव में संतोष हांसदा के घर श्राद्धकर्म में आये थे. श्राद्ध कर्म के बाद सभी नदी में नहाने गये थे. वही रानीश्वर थाना क्षेत्र के रंगालिया गांव में वज्रपात से मकु सोरेन नामक महिला की मौत हो गयी. मसानजोर थाना क्षेत्र के बागनल गांव में वज्रपात से दंपती बुरी तरह जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल कैप्टन मुर्मू और उसकी पत्नी तरोयती को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बरसात के वक्त दोनों घर के अंदर थे. घर के बाहर वज्रपात होने से झटका से दोनों बेहोश हो गये. सभी का सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version