पंस की बैठक में अनुपस्थित रहे सदस्यों से होगा स्पष्टीकरण

बैठक में दी गयी निपाह वायरस की जानकारी रानीश्वर : प्रखंड के विकास भवन में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख अशोक किस्कू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रीतम कुमार दत्त ने उपस्थित सदस्यों से निपाह वायरस के बारे में जानकारी दी. इससे सतर्क रहने के साथ-साथ लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2018 5:27 AM

बैठक में दी गयी निपाह वायरस की जानकारी

रानीश्वर : प्रखंड के विकास भवन में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख अशोक किस्कू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रीतम कुमार दत्त ने उपस्थित सदस्यों से निपाह वायरस के बारे में जानकारी दी. इससे सतर्क रहने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने की भी अपील की. उन्होंने सड़ा हुआ मांस, मछली तथा फल नहीं खाने की सलाह दी. बैठक में सदस्यों ने मांग उठाया कि पंचायतों में विभिन्न मदों मे प्रति वर्ष विभिन्न सामग्री खरीदा जा रहा है. पर सामान कहां पर है. इसकी जानकारी पंचायत के वार्ड सदस्यों को भी नहीं है. सरकारी सामग्रियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. खरीदे गये जेनरेटर सेट सभी पंचायत भवनों में नहीं है. तो कहीं बैटरी भी गायब है. सभी पंचायतों में खरीदे गये लैपटॉप का भी सही उपयोग नहीं हो रहा है.
14वें वित्त आयोग से खरीदे गये स्ट्रीट लाइटों की स्थिति भी ठीक नहीं है. विभिन्न गांवों में खराब चापाकलों के कारण लोगों को पानी के लिए हो रही असुविधा का समाधान का भी सदस्यों ने सवाल उठाया. परंतु विभाग के अभियंता बैठक में उपस्थित नहीं रहने से इस विषय पर चर्चा नहीं हो सकी. कनीय अभियंता बिना सूचना के अनुपस्थित रहने से उन पर स्पष्टीकरण पूछने का निर्णय लिया गया. गया. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रीतम कुमार दत्त, सीडीपीओ रीता बेसरा, अंचल वन व टू के प्रखंड शक्षिा प्रसार पदाधिकारी अरुण कुमार शर्मा व श्यामसुंदर प्रसाद, मनरेगा के बीपीओ कन्हैया झा, एई अनंत भंडारी, बीएओ विश्वनाथ सिंह, सदस्य प्रणव कुमार साहा, उपप्रमुख नौशाद शेख, प्रदीप मंडल, उमा देवी, पातरास टुडू, लिखन मुर्मू, तारापद बाउरी, उज्ज्वल पाल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version