शादी के शोर-शराबे का फायदा उठा कर तीन युवकों ने आदिवासी युवती से किया गैंगरेप
आरोपी पक्ष गांव में पंचायती कर मामले को करना चाहता था खत्म युवती पहुंची थाने, पंचायती के फैसले से किया इंकार काठीकुंड : एक बार फिर काठीकुंड प्रखंड की एक बेटी की इज्जत तार-तार हुई है. शर्मशार करनेवाली यह घटना प्रखंड के बड़तल्ला गांव की है. गांव की बेटी की इज्जत गांव के ही वहशी […]
आरोपी पक्ष गांव में पंचायती कर मामले को करना चाहता था खत्म
युवती पहुंची थाने, पंचायती के फैसले से किया इंकार
काठीकुंड : एक बार फिर काठीकुंड प्रखंड की एक बेटी की इज्जत तार-तार हुई है. शर्मशार करनेवाली यह घटना प्रखंड के बड़तल्ला गांव की है. गांव की बेटी की इज्जत गांव के ही वहशी दरिंदो ने लूट ली.
दरअसल गांव में शादी के शोरशराबे का फायदा उठा कर तीन युवकों ने आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. मामले को लेकर थाना प्रभारी फरीद आलम ने बताया कि पीड़िता बीए की छात्रा है, जो बुधवार की शाम सात बजे शौच के लिए बाहर गयी थी. शादी का माहौल था. इसी का गलत फायदा उठाते हुए गांव के ही इस्लाम अंसारी, मुजफ्फर अंसारी व हुसैन अंसारी ने सामूहिक दुष्कर्म किया.
गुरुवार को पीड़िता न्याय की गुहार लेकर थाना पहुंची. मामला थाने में पहुंचने के बाद थाना प्रभारी फरीद आलम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
थाना प्रभारी आलम ने कहा कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पीड़िता की मेडिकल जांच के बाद आरोपियों की गिरप्तारी के लिए छापामारी जारी है. चर्चा है कि इस्लाम व हुसैन का नाम पूर्व में भी किसी मामले में आ चुका है.
पीड़िता ने गांव में फैसले से किया इंकार : आरोपी पक्ष गांव में ही फैसला कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश में थे. लेकिन पीड़िता ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराने का निर्णय लिया और अपने परिजनों के साथ थाना पहुंच मुकदमा दर्ज कराया. उसे मेडिकल के लिए दुमका सदर अस्पताल लाया गया है.
वर्ष 2014 के फरवरी माह में हुई थी दुष्कर्म व हत्या : दुष्कर्म के मामलों की बात करे तो, साल 2014 के फरवरी माह में मधुबन गांव की युवती के साथ सामुहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या जैसा कुकृत्य किया गया था. साल 2014 के बाद से अब तक दुष्कर्म के आधे दर्जन से ज्यादा मामले काठीकुंड थाने में दर्ज किये जा चुके हैं.