पुलिस के सुपुर्द किया
मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस
शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के आमचुआं गांव से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल व पांच जिंदा कारतूस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों ने अपना नाम बेनागड़िया-आसनबनी के ढेना हांसदा व आमचुआं के सोम मुर्मू बताया है.
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि दोनों युवक नशे की स्थिति में थे. हथियार का भय दिखा कर ग्रामीणों को डरा रहे थे. ग्रामीणों ने ही दोनों को घेर कर पकड़ लिया. पुलिस को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों ने पुलिस को पांच जिंदा कारतूस व देसी पिस्तौल के साथ दोनों को सुपुर्द कर दिया. दोनों युवकों को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.