कम मजदूरी देने का अखाड़ा ने किया विरोध
दुमका : दिशोम मारंग बुरू युग जाहेर अखड़ा व दिशोम मारंग बुरू संताली अरीचाली आखाड़ा ने सड़क चौड़ीकरण में कम मजदूरी देने का विरोध व कार्य बहिष्कार किया. आखाड़ा के सदस्य ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण कार्य में मजदूरों को सही मजदूरी नहीं दिया जा रहा था. इसलिए ग्रामीणों व मजदूरों ने आक्रोश में आकर […]
दुमका : दिशोम मारंग बुरू युग जाहेर अखड़ा व दिशोम मारंग बुरू संताली अरीचाली आखाड़ा ने सड़क चौड़ीकरण में कम मजदूरी देने का विरोध व कार्य बहिष्कार किया. आखाड़ा के सदस्य ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण कार्य में मजदूरों को सही मजदूरी नहीं दिया जा रहा था. इसलिए ग्रामीणों व मजदूरों ने आक्रोश में आकर कार्य का बहिष्कार किया.
कार्य बहिष्कार की सूचना उक्त विभाग के इंजीनियर को मिली तो मजदूरों को 177 रुपया प्रतिदिन मजदूरी देने की बात कही. वहीं आखाड़ा के सदस्यों ने कहा कि इसकी शिकायत विभाग के उच्च अधिकारी से की जायेगी. कार्य बहिष्कार में सलीम मरांडी, सुनील टुडू, सोलेमान मुमरू, सुजीत मुमरू, पार्वती हांसदा, कृष्णा राय,मनेश्वर मरांडी एवं दुर्गा मरांडी आदि उपस्थित थे.