दुमका में वज्रपात से तीन की मौत

सरैयाहाट/दलाही/ दुमका : दुमका जिले में वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो व्यक्ति घायल हो गये हैं. दलाही व सरैयाहाट में तेज आंधी पानी के साथ वज्रपात की घटना में तीन लोगों की जान चली गयी, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. मटिहानी गांव के विजय दास (40) व पवन दास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2018 9:17 AM
सरैयाहाट/दलाही/ दुमका : दुमका जिले में वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो व्यक्ति घायल हो गये हैं. दलाही व सरैयाहाट में तेज आंधी पानी के साथ वज्रपात की घटना में तीन लोगों की जान चली गयी, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया.
मटिहानी गांव के विजय दास (40) व पवन दास (35) मथाकेशो पंचायत के जमुनिया गांव में राज मिस्त्री का काम कर रहे थे. काम कर रहे निर्माणाधीन मकान के बगल में ही बिजली गिरने से विजय दास की मौके पर मौत हो गयी, बिजली गरजते समय विजय दास अपने मोबाइल फोन से कहीं बात कर रहे थे, जिसकी वे चपेट आ गया.
चरकापाथर पंचायत के पडपहरा गांव में वज्रपात हो जाने से 45 वर्षीय उमेश मरिक की मौत हो गयी. मसलिया के खुटोजोरी गांव में वज्रपात से 28 वर्षीय एक विवाहिता की मौत हो गयी. बाराटोला के मुख्तार अंसारी की पत्नी रहिना बीबी अपने ही घर के दरवाजे के समीप बैठी हुई थी. ठनका गिरने से चपेट में आ गयी.

Next Article

Exit mobile version