सरकार पंचायती राज के मूल भावना के खिलाफ
ग्राम संवाद यात्रा के प्रमंडलीय समन्वयक का आरोप बासुकिनाथ : ग्राम स्वराज संवाद यात्रा को लेकर मंगलवार को जरमुंडी प्रखंड कुशमाहा पंचायत के ताराटीकर गांव में आरजीपीआरएस के द्वारा बैठक हुई. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के डेलिगेट सह संगठन के प्रमंडलीय समन्वयक डाॅ अमित कुमार झा ने जागरूकता अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि आरजीपीआरएस पंचायती राज […]
ग्राम संवाद यात्रा के प्रमंडलीय समन्वयक का आरोप
बासुकिनाथ : ग्राम स्वराज संवाद यात्रा को लेकर मंगलवार को जरमुंडी प्रखंड कुशमाहा पंचायत के ताराटीकर गांव में आरजीपीआरएस के द्वारा बैठक हुई. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के डेलिगेट सह संगठन के प्रमंडलीय समन्वयक डाॅ अमित कुमार झा ने जागरूकता अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि आरजीपीआरएस पंचायती राज के बारे में लोगों को जागरूक बना रही है. डाॅ झा ने बताया कि झारखंड सरकार पंचायती राज के मूल भावना के खिलाफ है. उन्होंने बताया कि संविधान की 11वीं अनुसूची पंचायती राज से संबंधित है. जबकि 12वीं अनुसूची शहरी निकाय से संबंधित है. 73वें एवं 74वें संविधान संशोधन के बारे में विशेष रूप से चर्चा की गयी.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज की संकल्पना के द्वारा ही गांवों का विकास संभव है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी पंचायती राज संस्थाओं के मजबूती के लिए प्रतिबद्ध है. मौके पर गुणाधर पंडित, गोविंद पंडित, बलराम पंडित, जलधर पंडित, भवेश पंडित, राजेंद्र पंडित, मोहन पंडित, पिंटू, चंद्रशेखर पंडित, अनूप महतो, कांग्रेस मंडल, राजेंद्र मंडल, पतरू पंडित, मालती देवी, इराची देवी, मोहना देवी, गंगिया देवी, रश्मी देवी, पानवती देवी, शांति देवी, सुगनी देवी, झलकी देवी आदि उपस्थित थे.