साइंस में अर्चिता व कॉमर्स में दीक्षा बनीं टॉपर
दुमका : इंटरमीडिएट के साइंस व कॉमर्स का जैसे ही रिजल्ट जारी हुआ, छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे. स्कूलों में भी गर्मी छुट्टी होने के बावजूद प्रबंधन ने एक-एक छात्रों का रिजल्ट देखा और उन्हें फोन कर सूचना दी. इधर, कई बच्चे भी रिजल्ट देखने के बाद उत्साहित होकर स्कूल पहुंचे. शिक्षकों से आशीर्वाद लिया. […]
दुमका : इंटरमीडिएट के साइंस व कॉमर्स का जैसे ही रिजल्ट जारी हुआ, छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे. स्कूलों में भी गर्मी छुट्टी होने के बावजूद प्रबंधन ने एक-एक छात्रों का रिजल्ट देखा और उन्हें फोन कर सूचना दी. इधर, कई बच्चे भी रिजल्ट देखने के बाद उत्साहित होकर स्कूल पहुंचे. शिक्षकों से आशीर्वाद लिया. साइंस व कॉमर्स के रिजल्ट में इस बार बेटियों ने ही परचम लहराया है. दोनों में बेटियां ही टॉपर बनी हैं. साइंस में जहां एमजी इंटर कॉलेज की छात्रा अर्चिता विश्वास ने जिला के टॉप टेन में शेष नौ लड़कों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है, वहीं मारवाड़ी चौक दुमका की प्लस टू गर्ल्स हाइ स्कूल की दीक्षा हिम्मतासिंहका कॉमर्स की टॉपर बनीं हैं. दीक्षा को 382 अंक मिले हैं. कॉमर्स के टॉप टेन में दीक्षा के अलावा रुख्सार परवीन, नयनिका चावला, काजल सर्राफ व समृद्धि ने स्थान पाया है.