इग्नू में ऑनलाइन दाखिला 15 जुलाई तक

बासुकिनाथ : इग्नू अदिथि अध्ययन केंद्र जरमुंडी में शनिवार को समन्वयक डाॅ एके मिश्रा की अध्यक्षता में नामांकन विषय पर परिचर्चा आयोजित की गयी. जिसमें इग्नू से अधिक से अधिक छात्रों को जोड़ने पर बल दिया गया. जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रों का इग्नू में नामांकन कराना है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2018 6:49 AM

बासुकिनाथ : इग्नू अदिथि अध्ययन केंद्र जरमुंडी में शनिवार को समन्वयक डाॅ एके मिश्रा की अध्यक्षता में नामांकन विषय पर परिचर्चा आयोजित की गयी. जिसमें इग्नू से अधिक से अधिक छात्रों को जोड़ने पर बल दिया गया. जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रों का इग्नू में नामांकन कराना है. डाॅ मिश्रा ने बताया कि जुलाई सत्र 2018 के लिए नामांकन जारी है. स्नातक व स्नातकोत्तर कार्यक्रम में नामांकन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है. एसटी-एससी के विद्यार्थियों का ऑफ लाइन नामांकन किया जायेगा. मौके पर उत्तम कुमार दुबे, एलबीएन अंबष्ठ, वीसी यादव, डीसी गुप्ता, उदित कुमार मिश्रा, अशोक कुमार राय, प्रेमनाथ, डीसी मांझी, सी पंजियारा, शिल्पर मिश्रा, निशा रानी, प्रियंका, महेश कुमार, एके तिवारी, लक्ष्मण, देवेंद्र, एनके पंडा, कांग्रेस रजक आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version