ऑटो दुर्घटना में दो मजदूर घायल

बासुकिनाथ : जरमुंडी थाना स्थित देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर मंगलवार को अनियंत्रित ऑटो दुर्घटना में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. जरमुंडी गरडी व हटिया टोला के रहनेवाले मजदूर राजेश बाउरी व भीम मांझी सड़क किनारे खड़े थे. इसी बीच तेज गति में जा रहे अनियंत्रित ऑटो ने सड़क किनारे दोनों मजदूर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 5:14 AM

बासुकिनाथ : जरमुंडी थाना स्थित देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर मंगलवार को अनियंत्रित ऑटो दुर्घटना में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. जरमुंडी गरडी व हटिया टोला के रहनेवाले मजदूर राजेश बाउरी व भीम मांझी सड़क किनारे खड़े थे. इसी बीच तेज गति में जा रहे अनियंत्रित ऑटो ने सड़क किनारे दोनों मजदूर को जोरदार टक्कर मार दी. दोनों नाली में गिर गये. ऑटो चालक राजकुमार जरूवाडीह गांव का रहनेवाला है. वह शादी से सामान लेकर वापस जा रहा था. उसे झपकी आ जाने के कारण दुर्घटना हुई. ग्रामीणों ने ऑटो चालक की पिटाई कर दी. पुलिस ने दोनों मजदूराें को सीएचसी में भर्ती कराया.

Next Article

Exit mobile version