कहीं आतिशबाजी, तो कहीं उड़े गुलाल

मोदी के पीएम बनने पर जगह-जगह उत्सवी नजारा दुमका : देश के पंद्रहवें प्रधानमंत्रत्री के रुप में नरेंद्र मोदी के शपथ लेने के दौरान दुमका में उत्सवी नजारा दिखा. जहां भाजपाइयों ने बाबूपाड़ा स्थित पार्टी कार्यालय से विजय जुलूस निकाला तथा अबीर-गुलाल लगाकर और मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया, वहीं जमकर आतिशबाजी भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2014 6:03 AM

मोदी के पीएम बनने पर जगह-जगह उत्सवी नजारा

दुमका : देश के पंद्रहवें प्रधानमंत्रत्री के रुप में नरेंद्र मोदी के शपथ लेने के दौरान दुमका में उत्सवी नजारा दिखा. जहां भाजपाइयों ने बाबूपाड़ा स्थित पार्टी कार्यालय से विजय जुलूस निकाला तथा अबीर-गुलाल लगाकर और मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया, वहीं जमकर आतिशबाजी भी की गयी. जिलाध्यक्ष दिनेश दत्ता की अगुवाई में जिला उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मनोज कुमार साह, भगवान केशरी, ओम केशरी, अमित रक्षित, अब्दुल फिरदौस, नवल किस्कू के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिला-पुरुष एवं युवा कार्यकर्ता शामिल थे.

इधर बड़ी ठाकुरबाड़ी रोड में साकेत होटल के समीप मुहल्ले के युवाओं ने मोदी के शपथ ग्रहण के समारोह के दौरान अलग अंदाज से खुशी का इजहार किया. यहां समर्थकों ने प्रोजेक्टर लगाकर बड़े परदे पर शपथ ग्रहण समारोह को देखा. सैंकड़ो लोगों की भीड़ ने यहां शपथ ग्रहण समारोह को देखा.पूरे शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आतिशबाजी होती रही और लड्डू बांटे जाते रहे. लोगों को केसरिया ठंडई भी पिलायी गयी.

Next Article

Exit mobile version