गम्हरिया में एक पखवारे से एमडीएम बंद

मसलिया : गम्हारिया स्कूल के मध्य विद्यालय गम्हारिया व उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कटहरा में चावल के अभाव में एक पखवारे से एमडीएम बंद हो गया है. गम्हारिया स्कूल में 182 बच्चे नामांकित है. वहीं कटहरा में 30 बच्चे नामांकित है. एक पखवारे से दोनों स्कूल में एमडीएम बंद हो जाने से स्कूल में बच्चों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2014 6:08 AM

मसलिया : गम्हारिया स्कूल के मध्य विद्यालय गम्हारिया व उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कटहरा में चावल के अभाव में एक पखवारे से एमडीएम बंद हो गया है. गम्हारिया स्कूल में 182 बच्चे नामांकित है. वहीं कटहरा में 30 बच्चे नामांकित है. एक पखवारे से दोनों स्कूल में एमडीएम बंद हो जाने से स्कूल में बच्चों की उपस्थिति भी कम हो गया है.

संकुल के सीआरपी दीनबंधु चर ने बताया कि दोनों स्कूल में राशि तो है पर चावल के अभाव में एमडीएम बंद हो गया है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हेलेन मरांडी ने बताया कि जिला स्तरीय बैठक में चावल उपलब्ध नहीं रहने की जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक को दे दी गयी है. चावल जिले को उपलब्ध होते ही प्रखंड तथा स्कूलों को उपलब्ध करा दिया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार एक सप्ताह के अंदर चावल उपलब्ध नहीं होने पर प्रखंड के दर्जनों स्कलों में एमडीएम बंद हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version