प्रधानों पर पुलिस की जबरदस्ती
दुमका : बंदोवस्त कार्यालय दुमका में व्याप्त अनियमितता और खतियानी रैयतों के परचा में गड़बड़ी के विरोध में ग्राम प्रधान मांझी संगठन द्वारा पिछले एक सप्ताह से जारी अनिश्चितकालीन आमरण अनशन को पुलिस-प्रशासन ने सोमवार को बलपूर्वक समाप्त करा दिया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है […]
दुमका : बंदोवस्त कार्यालय दुमका में व्याप्त अनियमितता और खतियानी रैयतों के परचा में गड़बड़ी के विरोध में ग्राम प्रधान मांझी संगठन द्वारा पिछले एक सप्ताह से जारी अनिश्चितकालीन आमरण अनशन को पुलिस-प्रशासन ने सोमवार को बलपूर्वक समाप्त करा दिया.
अनशन में बैठे ग्राम प्रधानों को पुलिस ने पहले तो जबरन अनशन स्थल से खदेड़ दिया और फिर संगठन के प्रमंडलीय अध्यक्ष भीम प्रसाद मंडल सहित तीन ग्राम प्रधानों को गिरफ्तार कर लिया. इतना ही नहीं ग्राम प्रधान मांझी संगठन के बंदोबस्त कार्यालय परिसर में लगवाये गये पंडाल को भी उखड़वा दिया. एसडीओ सुधीर कुमार और डीएसपी अनिल कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में यह कार्रवाई की गयी.