दो ठग गिरफ्तार

दुमका : शहर और आसपास के इलाकों में स्वर्णाभूषण और कीमती बरतन चमकाने का झांसा देकर उसे उड़ाने व ठगने वाले गिरोह के दो सदस्यों को शिवपहाड़ मुहल्ले में लोगों ने धर दबोचा और नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. इन दोनों ने अपना नाम चंदन साह और मुकेश साह बताया है. दोनों नोनीहाट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2014 6:10 AM

दुमका : शहर और आसपास के इलाकों में स्वर्णाभूषण और कीमती बरतन चमकाने का झांसा देकर उसे उड़ाने व ठगने वाले गिरोह के दो सदस्यों को शिवपहाड़ मुहल्ले में लोगों ने धर दबोचा और नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. इन दोनों ने अपना नाम चंदन साह और मुकेश साह बताया है. दोनों नोनीहाट के रहने वाले हैं.

शिवपहाड़ के श्रीजल सोरेन के घर जाकर इन दोनों ने तांबे और पीतल का वर्तन साफ कर चमकाने का झांसा दिया. लेकिन श्रीजल को इन दोनों पर शक हुआ, तो आसपास के लोगों की मदद से उसने उन दोनों को पकड़ लिया.

Next Article

Exit mobile version