अज्ञात पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल
बासुकिनाथ : देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग में तालझारी बाजार के अज्ञात पिकअप वैन की टक्कर में बाइक सवार व्यक्ति जावेद अंसारी (22) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके सिर में गंभीर चोटें लगी है. वह देवघर जिले के मोहनपुर रघुनाथपुर स्थित नोवाडीह गांव का रहनेवाला है. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर […]
बासुकिनाथ : देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग में तालझारी बाजार के अज्ञात पिकअप वैन की टक्कर में बाइक सवार व्यक्ति जावेद अंसारी (22) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके सिर में गंभीर चोटें लगी है. वह देवघर जिले के मोहनपुर रघुनाथपुर स्थित नोवाडीह गांव का रहनेवाला है. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. घायल का इलाज के लिए सामाजिक कार्यकर्त्ता श्रीकांत मंडल के सहयोग से घायल को उठाकर अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र तालझारी ले गया. डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर घायल को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया. सामाजिक कार्यकर्ता श्रीकांत मंडल एवं कुंदन मंडल ने 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस मंगवाया तथा घायल को इलाज के लिए एंबुलेंस में लोड कर बेहतर इलाज कराने के लिए देवघर भेजा. दुर्घटना के बाद पिकअप वैन भागने में सफल रहा.