16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका से एक लाख की इनामी हार्डकोर महिला नक्सली पुतुल कुमारी गिरफ्तार

कार्रवाई, जमनी में 10 हाइवा जलाने के मामले में थी नामजद प्रतिनिधि, दुमका कोर्ट दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के मसनिया गांव से पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन में सक्रिय रही पुतुल कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. वह काठीकुंड थाना क्षेत्र के जमनी […]

कार्रवाई, जमनी में 10 हाइवा जलाने के मामले में थी नामजद

प्रतिनिधि, दुमका कोर्ट

दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के मसनिया गांव से पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन में सक्रिय रही पुतुल कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. वह काठीकुंड थाना क्षेत्र के जमनी में एडीबी रोड बनाने वाली कंपनी मेसर्स जीवीआर इंफ्रा के साइट पर क्रशर प्लांट के पास खड़े 10 हाइवा व कुछ अन्य वाहन को जला देने के मामले की नामजद आरोपित रही है.

यह घटना 29 नवंबर 2012 की रात में हुई थी. पुतुल कुमारी को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार 29 नवंबर 2012 की आधी रात जीवीआर कंपनी के क्रशर में 35 नक्सलियों ने हमला बोला था. कंपनी कीदर्जग्न भर वाहनों को फूंक दिया था.

इस मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी अशोक कुमार ने 26 नामजद व सात अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. एक आरोपित दाउद उर्फ विकास एवं सुखदेव राय को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. रसिक मरांडी और पुतुल का कुर्की वारंट एवं पक्कू टुडू के खिलाफ इश्तेहार निकला था. इसमें पुतुल कुमारी को मसनिया गांव से गिरफ्तार किया गया. वह बंगाल से अपने पिता के घर काठीकुंड के मसनिया गांव लौटी थी.

रामलाल के दस्ते में रही थी सक्रिय

पुतुल कुमारी रामलाल राय के दस्ते की सक्रिय सदस्य थी. बताया जा रहा है कि वह केवल जीवीआर के क्रशर प्लांट में ही अगजनी के मामले में आरोपित बनायी गयी थी. बाद में पुलिस दबिश के बाद उसने इलाके को छोड़ दिया था. पश्चिम बंगाल चली गयी थी. उसने बंगाल में ही शादी भी कर ली थी. उसके बच्चे भी हैं. डेढ़ साल के एक बच्चे को भी वह जेल के अंदर लेती गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें