साइबर अपराधी की तलाश में महाराष्ट्र पुलिस पहुंची

शिक्षक के खाते से 52 हजार की हुई थी फर्जी निकासी हंसडीहा : हंसडीहा थाना क्षेत्र के गंगवारा में साइबर अपराधी की तलाश में महाराष्ट्र पुलिस पहुंची. इस मामले में महाराष्ट्र के शोलापुर सिटी पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर सुनील मोटे व हेड कांस्टेबल शिवाजी काशे हंसडीहा थाने के गंगवारा में साइबर आरोपित संतोष की तलाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2018 6:56 AM

शिक्षक के खाते से 52 हजार की हुई थी फर्जी निकासी

हंसडीहा : हंसडीहा थाना क्षेत्र के गंगवारा में साइबर अपराधी की तलाश में महाराष्ट्र पुलिस पहुंची. इस मामले में महाराष्ट्र के शोलापुर सिटी पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर सुनील मोटे व हेड कांस्टेबल शिवाजी काशे हंसडीहा थाने के गंगवारा में साइबर आरोपित संतोष की तलाश में छापेमारी अभियान चलाया. इसमें हंसडीहा थाने के एएसआइ अनुरंजन मिंज ने सहयोग किया. लेकिन महाराष्ट्र पुलिस के पास संतोष से संबंधित पूर्ण जानकारी नहीं रहने की वजह से छापेमारी टीम को खाली हाथ वापस आना पड़ा.
महाराष्ट्र पुलिस के सब-इंस्पेक्टर सुनील मोटे ने जानकारी में बताया कि एक शिक्षक सुरेश चंद्रसेन गणेश के बैंक अकाउंट से 52 हजार रुपये का फर्जी निकासी करने के मामले में संतोष की तलाश है. झारखंड के दुमका जिला हंसडीहा थाना क्षेत्र के गंगवारा के रहनेवाले संतोष के नाम से मोबाइल नंबर 8677970150 जारी है. इससे किसी साइबर अपराधी ने खुद को फोन पर एसबीआइ अफसर राहुल कुमार शर्मा बता कर अकाउंट का संबंधित जानकारी लेकर खाते से रुपये निकाल ली थी.

Next Article

Exit mobile version