बिना डॉक्टर के चल रहा संयुक्त औषधालय केंद्र
दो कंपाउंडर व चार चतुर्थवर्गीय कर्मचारी प्रतिनियुक्त एक कंपाउंडर से कराया जा रहा लिपिक का कार्य दुमका नगर : डॉक्टर नहीं रहने के कारण जिला संयुक्त औषधालय केंद्र का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. संयुक्त औषधालय केंद्र में होमियोपैथिक, यूनानी चिकित्सकों का पद विगत एक दशक से रिक्त है. काफी अंतराल के […]
दो कंपाउंडर व चार चतुर्थवर्गीय कर्मचारी प्रतिनियुक्त
एक कंपाउंडर से कराया जा रहा लिपिक का कार्य
दुमका नगर : डॉक्टर नहीं रहने के कारण जिला संयुक्त औषधालय केंद्र का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. संयुक्त औषधालय केंद्र में होमियोपैथिक, यूनानी चिकित्सकों का पद विगत एक दशक से रिक्त है. काफी अंतराल के बाद आयुर्वेद चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर डॉ एनके सिंह ने योगदान किया था. जिन्हें विभागीय निर्देश पर साहिबगंज प्रतिनियुक्त कर दिया गया. वर्तमान में आयुर्वेदिक चिकित्सा पदाधिकारी का पद दो माह से रिक्त पड़ा है. जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी के भरोसे वर्षों से आयुष केंद्र चलाया जा रहा है. जामा के आयुर्वेदिक चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सीएस प्रसाद को अतिरिक्त प्रभार में जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी बनाया गया है. लोग आयुष केंद्र तो पहुंचते हैं, लेकिन डॉक्टर नहीं रहने के कारण बिना इलाज के ही लौट जाते हैं.
विभाग द्वारा 2017-18 में आयुर्वेदिक दवा की खरीदारी की गयी थी. डॉ एनके सिंह के पदस्थापन के समय मरीजों का इलाज कर दवा भी बांटा जा रहा था. लेकिन उनके साहेबगंज प्रतिनियुक्ति हो जाने के बाद दवा का वितरण भी बंद हो गया है. चिकित्सकों के अभाव में ओपीडी कक्ष का दरवाजा अब बंद पाया जाता है. जिला आयुष केंद्र में दो कंपाउंडर व चार चतुर्थवर्गीय कर्मचारी प्रतिनियुक्त हैं. एक कंपाउंडर से लिपिक का कार्य लिया जा रहा है.
आयुष केंद्र में जब तक होमियोपैथिक डॉक्टर थे. उस वक्त तक बच्चों का इलाज कराने जाता था. वर्तमान में चिकित्सक नहीं रहने के कारण इलाज कराने में परेशानी हो रही है.
-धनपति मेहता
आयुष केंद्र में आयुर्वेदिक, यूनानी व होमियोपैथिक चिकित्सक के पद हैं, लेकिन लंबे समय से डॉक्टरों पद रिक्त रहने के कारण लोगों को इलाज कराने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
-प्रसुन्न मिश्रा
जिला आयुष पदाधकारी डॉ अशोक कुमार सिन्हा के सेवानिवृत्त होने के बाद होमिपैथिक चिकित्सक ने योगदान नहीं किया. परिवार के सदस्यों का लंबे समय से इलाज चल रहा था. चिकित्सक के नहीं रहने के कारण इलाज कराने में परेशानी हो रही है. समझ में नहीं आता, एेसा क्यों हो रहा है.
-रति कुमारी