बंदी को लेकर प्रशासन अलर्ट
दुमका : पांच जुलाई को संयुक्त विपक्षी दलों के द्वारा झारखंड बंद के आह्वान को देखते हुए जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड में है. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में झारखंड सरकार द्वारा संशोधन के लिए किये जा रहे प्रयास के दौरान तब झामुमो के नेतृत्व में किये गये झारखंड बंद के 28 नवंबर 2016 को एसपी कॉलेज […]
दुमका : पांच जुलाई को संयुक्त विपक्षी दलों के द्वारा झारखंड बंद के आह्वान को देखते हुए जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड में है. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में झारखंड सरकार द्वारा संशोधन के लिए किये जा रहे प्रयास के दौरान तब झामुमो के नेतृत्व में किये गये झारखंड बंद के 28 नवंबर 2016 को एसपी कॉलेज के सामने आधे दर्जन ट्रकों में हुई अागजनी व तोड़फोड़ के मामले में सबक लेते हुए प्रशासन इस बार काफी सतर्क दिख रहा है.
उस बार की बंदी में पांच-छह ट्रकों के फूंके जाने से 74 लाख रुपये की क्षति को लेकर किये गये नोटिस पर अब तक अपना पक्ष नहीं रखने वाले तत्कालीन झामुमो जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह को एक बार फिर नोटिस किया गया है. वहीं प्रत्येक थाने में सीआरपीसी की धारा 107 के तहत इस बंदी को लेकर शांति भंग करने की आशंका को देखते हुए संदिग्ध लोगों व आपराधिक इतिहास वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. अब तक तीन थानों ने 68 ऐसे शख्स को चिह्नित भी कर लिया है. इसमें जरमुंडी के 25, जामा के 25 तथा दुमका नगर के 18 लोगों को 107 की नोटिस कर दी गयी है. अन्य थानों को भी ऐसी नोटिस करने को कहा गया है.