रामगढ़ : आधा दर्जन यात्री शेड पर अवैध कब्जा, प्रशासन का ध्यान नहीं

रामगढ़ : इन दिनों रामगढ़ में आधा दर्जन यात्री शेडों में अवैध कब्जा है. 10-15 साल से इस दिशा में प्रशासन का ध्यान नहीं गया. इस अवैध कब्जे से यात्री गर्मी व बरसात के दिनो बीच सडक पर वाहनों का इंतजार करते देखे जा रहे हैं. प्रशासन की अनदेखी के कारण यात्रियों को काफी कठिनाइयों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2018 5:53 AM

रामगढ़ : इन दिनों रामगढ़ में आधा दर्जन यात्री शेडों में अवैध कब्जा है. 10-15 साल से इस दिशा में प्रशासन का ध्यान नहीं गया. इस अवैध कब्जे से यात्री गर्मी व बरसात के दिनो बीच सडक पर वाहनों का इंतजार करते देखे जा रहे हैं. प्रशासन की अनदेखी के कारण यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. धोबा पंचायत के गोड्डा-दुमका सड़क मार्ग के जोगिया मयुरनाथ मोड़ के पास बने यात्री शेड में एक दबंग आदमी ने कब्जा कर रखा है, जबकि कांजवे पंचायत के मोहनपुर मोड़ के पास रामगढ़-हंसडीहा सड़क मार्ग में बने यात्री शेड को एक दबंग ने चारों ओर से ईंट से घेर कर दो कमरा बना कर वर्षों से ताला जड़ दिया है. पथरीया पंचायत के गोविंदपुर गांव में जामा विधायक निधि से बने यात्री शेड को एक शख्स ने घेराबंदी कर लकडी गोदाम बना रखा है. भालसुमर दुर्गा मंदिर के पास बने यात्री शेड में एक दबंग ने अपना आशियाना बना दिया है

Next Article

Exit mobile version