दुमका : शहर के बड़ा बांध के सामने यानी पोखरा चौक के पास सिदो कान्हू की मूर्ति के ठीक बगल में एक दशक पहले एक यात्री शेड बनाया गया था. जब इस यात्री शेड का निर्माण हुआ था, तब यहां के अलावा टाटा शोरूम चौक पर भी यात्री शेड बना था, जिसका लाभ राहगीर तो लेते ही थे, रात के वक्त रिक्शा चालक भी अपना पड़ाव यहीं डालते थे. आराम करने का उन्हें एक आश्रय मिल जाया करता था. इससे रात में भी सवारी मिलती थी, तो वे उसे गंतव्य तक पहुंचाने में परहेज नहीं करते थे. आज रिक्शे भले ही कम हो गये, पर ऑटो रिक्शा खूब चल रहे. आबादी भी बढ़ गयी, लेकिन पोखरा चौक के इस यात्री विश्राम गृह को यात्री शेड के स्वरूप से बदल कर मोबाइल की दुकान में तब्दील कर दिया गया. दो दुकानें खुल गयी. शासन-प्रशासन की नजरें ठिठकती है. वे जानते भी हैं कि यह यात्री शेड है, पर उनका मौन रहना ही उनके लिए संरक्षण का बड़ा कारण भी बना हुआ है.
दुमका : बनाया सरकार ने यात्री शेड लेकिन अब चल रही मोबाइल की दुकान
दुमका : शहर के बड़ा बांध के सामने यानी पोखरा चौक के पास सिदो कान्हू की मूर्ति के ठीक बगल में एक दशक पहले एक यात्री शेड बनाया गया था. जब इस यात्री शेड का निर्माण हुआ था, तब यहां के अलावा टाटा शोरूम चौक पर भी यात्री शेड बना था, जिसका लाभ राहगीर तो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement