22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंदनपहाड़ी में बोलेरो की चपेट में आकर छात्र की मौत, दो घायल

दुमका नगर : दुमका-मसलिया मुख्य मार्ग पर पंदनपहाड़ी गांव के पास बोलेरो की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी. वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज के दौरान सोनू सौरभ टुडू की मौत […]

दुमका नगर : दुमका-मसलिया मुख्य मार्ग पर पंदनपहाड़ी गांव के पास बोलेरो की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी. वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज के दौरान सोनू सौरभ टुडू की मौत हो गयी. हादसे में गंभीर रूप से घायल मंगल सोरेन व मंगल मरांडी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. दोनों घायल जामा थाना क्षेत्र के पंदनपहाड़ी व कुरूमटांड़ गांव के रहनेवाले हैं.
ग्रामीणों ने बताया मंगल सोरेन व मंगल मरांडी सड़क पर पड़े तार को हटाने में लगे थे. ताकि कोई उसकी चपेट में न आये. इस दौरान हादसा हुआ. एक बोलरो आयी और जब वहां से गुजरी तो उन दोनों की भी खींचते हुए दूर तक ले गयी. वहीं सोनू सौरभ टुडू गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक के पिता महेशचंद्र टुडू ने बताया कि वह अपनी पत्नी ताबिथा मरांडी व बेटा सोनू सौरभ के साथ बाइक से जामताड़ा जिला के फतेहपुर गांव से दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित फंसियाडंगाल लौट रहे थे.
पंदनपहाड़ी गांव के पास सड़क पर गिरा बिजली के तार को देख कर पहले से कई वाहन पहले से रुके थे. उसी जगह पर वह भी रुक गये. इस दौरान दुमका से मसलिया जानेवाली बोलेरो भीड़ को चीरते हुए तार के ऊपर से पार हो गयी. सड़क पर पड़ा बिजली का तार बोलेरो में फंस गया. तार की चपेट में आने से कई लोग घायल हो गये. साथ ही कई बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. मृतक सोनू सौरभ टुडू डिसेंट चिल्ड्रेन स्कूल का सातवीं कक्षा का छात्र था. उसके पिता महेश चंद्र टुडू उसी स्कूल में शिक्षक है. घटना को अंजाम देकर भाग रहे बोलेरो के चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें