कांवरियों को मिलेगी विशेष सुविधा
बासुकिनाथ : श्रावणी मेला 2014 के सफल संचालन के लिए गुरुवार को मंदिर पुस्तकालय कक्ष में मंदिर न्यास समिति सचिव सह एसडीओ सुधीर कुमार, मंदिर प्रभारी संजय कुमार दास, नप अध्यक्ष मंटू लाहा व कार्यपालक पदाधिकारी डॉ ज्योति कुमार ने मंदिर के पंडों व ग्रामीणों के साथ बैठक की. मेले में कांवरियों को बेहतर सुविधा […]
बासुकिनाथ : श्रावणी मेला 2014 के सफल संचालन के लिए गुरुवार को मंदिर पुस्तकालय कक्ष में मंदिर न्यास समिति सचिव सह एसडीओ सुधीर कुमार, मंदिर प्रभारी संजय कुमार दास, नप अध्यक्ष मंटू लाहा व कार्यपालक पदाधिकारी डॉ ज्योति कुमार ने मंदिर के पंडों व ग्रामीणों के साथ बैठक की.
मेले में कांवरियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया. एसडीओ ने मेला का बेहतर संचालन के लिए लोगों से सुझाव मांगें. बिजली, पानी व साफ-सफाई की दुरुस्त व्यवस्था हो इस पर खुलकर चर्चा हुई. रविकांत मिश्र उर्फ मुन्ना मिश्र ने कहा कि मेले में तकरीबन बीस लाख श्रद्धालु पहुंचते हैं. श्रद्धालु यहां से कुछ अच्छा अनुभव लेकर जाये मंदिर प्रबंधन बेहतर व्यवस्था करे.