डीजीपी को एसएमएस पर धमकी का दिखा असर

दुमका : लंबे अरसे बाद दुमका जिले में यह पहला अवसर था, जब किसी वरीय पदाधिकारी के आगमन पर दुमका एयरपोर्ट से डीसी चौक तक तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर अइआरबी व अन्य सशस्त्र सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था. अमूमन दुमका की सड़क पर ऐसी सुरक्षा व्यवस्था न तो मुख्यमंत्री के आगमन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2014 4:09 AM

दुमका : लंबे अरसे बाद दुमका जिले में यह पहला अवसर था, जब किसी वरीय पदाधिकारी के आगमन पर दुमका एयरपोर्ट से डीसी चौक तक तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर अइआरबी व अन्य सशस्त्र सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था. अमूमन दुमका की सड़क पर ऐसी सुरक्षा व्यवस्था न तो मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान देखने मिली थी और न ही राज्यपाल के आगमन के दौरान.

बता दें कि कुछ दिन पहले डीजीपी राजीव कुमार को धमकी भरा एसएमएस मिला था. जिस नंबर से वह एसएमएस मिला था, वह अब तक चिह्न्ति नहीं हो पाया है. डीजीपी ने कहा कि इस मामले में छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version