बेटे के अपहरण में पिता को जाना पड़ेगा जेल

पुलिस दबिश के बाद बरामद हुआ बच्चा नगर पुलिस जल्द करेगी आरोपित को गिरफ्तार दुमका : मिहिजाम के रहनेवाले आनंद शर्मा नाम के एक शख्स को अपने ही बेटे के अपहरण कर लेने के मामले में अब जेल जाना पड़ सकता है. दुमका नगर थाना पुलिस उन्हें अब गिरफ्तार करेगी. दरअसल, आनंद शर्मा व उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2018 4:36 AM

पुलिस दबिश के बाद बरामद हुआ बच्चा

नगर पुलिस जल्द करेगी आरोपित को गिरफ्तार
दुमका : मिहिजाम के रहनेवाले आनंद शर्मा नाम के एक शख्स को अपने ही बेटे के अपहरण कर लेने के मामले में अब जेल जाना पड़ सकता है. दुमका नगर थाना पुलिस उन्हें अब गिरफ्तार करेगी. दरअसल, आनंद शर्मा व उनकी पत्नी रेणु शर्मा लंबे समय से अलग रह रहे हैं. रेणु रसिकपुर चौक के समीप अपने मायके में रह रही है. छह-साढ़े छह साल का उनका बेटा भी उन्हीं के साथ रहता है. पति-पत्नी के बीच विवाद थाना-पुलिस तक पहले ही पहुंच चुका है. 12 जुलाई को आनंद शर्मा उस वक्त दुमका पहुंचा, जब उनका बेटा प्रियांशु अपने नाना घर से निकलकर सामने संत मारग्रेट स्कूल पहुंचने वाला था, उसी वक्त उसने उसे बाइक पर बिठा लिया. अपने साथ मिहिजाम लेता गया. स्कूल गया बेटा जब वापस नहीं लौटा तो रेणु ने खोजबीन शुरू की. स्कूल में पता चला कि प्रियांशु स्कूल आया ही नहीं.
ऐसे में रेणु ने अपने ससुराल के आसपास रहनेवालों से संपर्क साधा, तो वहां बेटे के ले जाये जाने की सूचना मिली. पुलिस ने वहां पहुंच छापेमारी भी की. उसके बारे में पता भी लगाया, लेकिन आनंद शर्मा वहां से बेटे को लेकर कहीं और निकल चुका था. बुधवार की शाम को उसे बरामद किया गया, जिसके बाद उसे बालक गृह में रखा गया. फिर सुबह बाल कल्याण समिति के बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. बेटे ने बताया कि उसे उसके पापा ही जबरन बाइक में पीछे बिठा कर ले गये थे. वह अपने मम्मी के साथ ही रहना चाहता है.
15 जुलाई को दर्ज हुई थी प्राथमिकी
इससे पूर्व रेणु शर्मा के भी बयान लिए गये. इसमें उसने बेटे को पति द्वारा ले जाये जाने के मामले में 15 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही. बताया कि प्रताड़ना का मामला चल रहा है. वह लंबे समय से मायके में ही है. ऐसे में सीडब्ल्यूसी ने बालक को उसकी मां को सुपुर्द कर दिया है. सीडब्ल्यूसी में मौके पर रंजन कुमार सिन्हा, धर्मेंद्र नारायण एवं रमेश कुमार मौजूद थे.
15 जुलाई को रसिकपुर की महिला रेणु शर्मा ने यह शिकायत दर्ज करायी थी कि उनके ही पति ने बेटे का अपहरण करा लिया है. उसके मिहिजाम स्थित घर पर छापेमारी भी की गयी थी, लेकिन बेटे को लेकर पिता कहीं निकल चुका था. पुलिस की दबिश के बाद उसे कल बरामद कर लिया गया. सीडब्ल्यूसी के सुपुर्द कर दिया गया है. बच्चे के पिता की गिरफ्तारी होगी.
देवव्रत पोद्दार, इंस्पेक्टर, नगर थाना

Next Article

Exit mobile version