लकड़ी लदे तीन वाहन जब्त, चालक हुए फरार
शिकारीपाड़ा : थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर वन विभाग के टीम ने सोमवार को एक जुगाड़ गाड़ी में सात पीस लकड़ी व सखुवा के जलावन लकड़ी लदी दो ऑटो जब्त किया है. टीम ने प्रतापपुर के पास तीन पीस गम्हार, 4 पीस सिमल लकड़ी लदे जुगाड़ गाड़ी व नौपहाड़ के जंगल से सखुवा […]
शिकारीपाड़ा : थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर वन विभाग के टीम ने सोमवार को एक जुगाड़ गाड़ी में सात पीस लकड़ी व सखुवा के जलावन लकड़ी लदी दो ऑटो जब्त किया है. टीम ने प्रतापपुर के पास तीन पीस गम्हार, 4 पीस सिमल लकड़ी लदे जुगाड़ गाड़ी व नौपहाड़ के जंगल से सखुवा के जलावन लकड़ी लदे दो ऑटो जब्त किया है.
हिजला पूर्वी क्षेत्र के रेंजर विजय कुमार सिंह ने बताया कि गश्ती के दौरान प्रतापपुर के पास सात पीस गम्हार व सिमल लकड़ी लदे एक जुगाड़ गाड़ी जब्त किया गया है. इस क्रम में नौपहाड़ जंगल में सखुवा के जलावन लकड़ी लदी दो ऑटो जब्त किया गया. पुलिस के सहयोग से बीट परिसर शिकारीपाड़ा लाया गया. वन विभाग के टीम को देखते ही वाहन चालक फरार हो गये.