नमो की सरकार विदेशों से काला धन वापस लायेगी : चौबे
भय, भूख व भ्रष्टाचार से मिलेगी मुक्ति बासुकिनाथ : भारतीय जनता पार्टी बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे ने सोमवार को बासुकिनाथ मंदिर में पूजा की. इसके बाद मंदिर कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि नमो की सरकार विदेशों से काला धन वापस लायेगी. इसके निए नरेंद्र मोदी ने न्यायाधीश के नेतृत्व में टीम का […]
भय, भूख व भ्रष्टाचार से मिलेगी मुक्ति
बासुकिनाथ : भारतीय जनता पार्टी बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे ने सोमवार को बासुकिनाथ मंदिर में पूजा की. इसके बाद मंदिर कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि नमो की सरकार विदेशों से काला धन वापस लायेगी. इसके निए नरेंद्र मोदी ने न्यायाधीश के नेतृत्व में टीम का भी गठन किया है. श्री चौबे ने कहा कि देश में नया सवेरा हुआ है.
नरेंद्र मोदी भय, भूख व भ्रष्टाचार से मुक्त सरकार देगी. यह सरकार गरीबों के लिए समर्पित है. देशवासियों को सड़क, बिजली, पानी व बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायेगी. देश के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करायेगा. युवाओं को समाज के मुख्यधारा से जोड़ कर देश का विकास कराया जायेगा. गलत काम करनेवालों को सरकार नहीं छोड़ेगी. भ्रष्टाचार मुक्त भारत बने यह नमो सरकार का सपना है. देश विदेशी ताकतों के आगे नहीं झुकेगी. गंगा की पवित्रता के लिए काम हो रहा है. देश की सभी नदियों को एक साथ जोड़े जाने का काम होगा. उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति व सभ्यता को आगे ले जाना है.
कांवरिया सर्किट को पूरा किया जायेगा
सांसद अश्विनी चौबे ने बाबा फौजदारीनाथ की पूजा अर्चना किया. नमो की सरकार यशस्वी हो इसके लिए बाबा फौजदारीनाथ से प्रार्थना किया. उन्होंने कहा कि सावन आ रहा है. कांवरिया सर्किट अधूरा है. बिहार व झारखंड के सरकार को मिल कर इस पर कार्य करनी चाहिए ताकि लाखों कांवरिया को सुविधा मिल सके. मेला प्राधिकार का गठन हो तथा तीर्थाटन नीति बनाकर उसमें शामिल करने की पहल होनी चाहिए. मौके पर नगर मीडिया प्रभारी रमेश मिश्र सहित कई भाजपाई उपस्थित थे.