एसीबी के हत्थे चढ़े दुमका जिले के एएसआइ
दुमका : दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के एएसआइ कौशलेंद्र कुमार सिन्हा को एंटी करप्शन ब्यूरो ने पांच हजार रुपये रिश्वत लेते धर दबोचा है. उसके खिलाफ पोड़ैपानी-सिलठा बी के रामरोज मंडल ने शिकायत की थी. आरोप था कि उनकी पत्नी राधिका देवी के साथ गांव के ही गोपाल मंडल, विजय राज एवं उमाकांत […]
दुमका : दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के एएसआइ कौशलेंद्र कुमार सिन्हा को एंटी करप्शन ब्यूरो ने पांच हजार रुपये रिश्वत लेते धर दबोचा है. उसके खिलाफ पोड़ैपानी-सिलठा बी के रामरोज मंडल ने शिकायत की थी. आरोप था कि उनकी पत्नी राधिका देवी के साथ गांव के ही गोपाल मंडल, विजय राज एवं उमाकांत मंडल ने मारपीट, छेड़खानी व छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. 12 जुलाई को रामगढ़ थाना कांड संख्या 67/18, धारा 341, 323, 504, 379 व 34 के तहत दर्ज
एसीबी के हत्थे चढ़े…
दाे पर प्राथमिकी को दर्ज करने से पहले गोपाल मंडल की ओर से झूठी प्राथमिकी कांड संख्या 66/18 दफा 341, 323, 504, 379, 385 व 34 के तहत मामला रामरोज के खिलाफ दर्ज कर लिया था. दोनों कांड के अनुसंधानकर्ता सहायक अवर निरीक्षक कौशलेंद्र कुमार सिन्हा बनाये गये. रामरोज का आरोप था कि एएसआइ कौशलेंद्र ने उनसे मुलाकात की उसके ऊपर जो भी गंभीर धारा व 379 व 385 लगाये गये हैं. उसको वे हटवा देंगे, थाना से ही बेल दे देंगे, कहीं जाना नहीं पड़ेगा.
इसके लिए उन्होंने 10000 रुपये की डिमांड भी रखी थी. आरजू-विनती के बाद 5000 रुपये में काम करने व शेष रकम काम होने के बाद लेने की बात पर तैयार हो गये. रामरोज ने एसीबी से शिकायत की थी. ऐसे में एसीबी ने ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया और उसमें कौशलेंद्र धर दबोचा.
धारा कम करने व थाना से बेल देने की बात कह मांगी थी राशि
शिकायत पर पहुंची एसीबी की टीम