ट्रक की टक्कर से दो बाइक सवार घायल, रेफर
दुमका नगर : दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र के भुरभुरी पुल के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घायल महेंद्र ठाकुर जामा […]
दुमका नगर : दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र के भुरभुरी पुल के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घायल महेंद्र ठाकुर जामा थाना क्षेत्र के ताराटीकर व राजेंद्र मिस्त्री तरबंधा गांव के रहनेवाले हैं. दोनों जामा के पूर्व विधायक सुनील सोरेन के यहां झंडोतोलन करने के बाद बाइक से दुमका आ रहे थे. भुरभुरी पुल के पास हादसे का शिकार हो गये. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. सूचना पर पूर्व विधायक सुनील सोरेन, दुमका नगर अध्यक्ष मृणाल मिश्रा, जामा प्रखंड अध्यक्ष राजू पुजहर, चुटो बेदिया प्रखंड अध्यक्ष राम चंद्र खिरहर, गोकुल बिहारी व कई कार्यकर्ता सदर अस्पताल पहुचे. घायलों की सुधि ली.