बारिश के लिए करायी मेढ़क की शादी साधन सेन
दुमका : जिले के रानीश्वर प्रखंड में बंगाल सीमा से सटे गोविंदपुर गांव के किसानों व ग्रामीणों ने मिल कर बारिश के लिए गांव के दुर्गा मंदिर में मेढ़क की शादी करायी़ ग्रामीणों पूरे रीति-रिवाज व बैंड बाजा के साथ बरात भी निकाली. मेढ़क-मेढ़की को पकड़ कर उसकी शादी करायी गयी. गांव के ग्राम सभाध्यक्ष […]
दुमका : जिले के रानीश्वर प्रखंड में बंगाल सीमा से सटे गोविंदपुर गांव के किसानों व ग्रामीणों ने मिल कर बारिश के लिए गांव के दुर्गा मंदिर में मेढ़क की शादी करायी़ ग्रामीणों पूरे रीति-रिवाज व बैंड बाजा के साथ बरात भी निकाली. मेढ़क-मेढ़की को पकड़ कर उसकी शादी करायी गयी. गांव के ग्राम सभाध्यक्ष नव गोपाल मंडल दूल्हे मेढ़क के पिता बने थे, जबकि गांव के एक किसान सनत कुनुई दुल्हन मेढ़की के पिता बने. मेढ़क की शादी में गोबिंदपुर के अलावा आसपास के गांवों के काफी संख्या में लोग पहुंचे थे़ ग्रामीण मेढ़क की शादी कराने के पहले गांव में दुर्गा मंदिर, काली मंदिर व गांव के कार्तिक मंदिर आदि जगहों पर बारिश के लिए पूजा की.
पर आशा के अनुरूप इंद्रदेव की कृपा नहीं हुई तो अंत में बारिश के लिए मेढ़क-मेढ़की की शादी करायी़ सोमवार की देर शाम मेढ़क की शादी कराने के बाद बारिश भी हुई. ग्रामीणों ने बताया कि मान्यता है कि जब लंबे समय से बारिश नहीं होती है़ तब मेढ़क की शादी कराने से बारिश होती है़ गांव में मेढ़क की शादी में बारात में शामिल कई लोगों ने आकर्षक झांकियां भी निकाली थी. भूत-बैताल बनकर भी बरात में लोग शामिल हुए थे.