यूपी के कांवरिया की मौत, पांच घायल

नारगंजो में 407 के टायर का पंक्चर बनाने के दौरान हुई घटना बासुकिनाथ : सड़क दुर्घटना में यूपी के बलिया जिला अंतर्गत हल्दी थाना क्षेत्र के पंडितपुरा गांव निवासी कांवरिया भरत साह (65) की मौत हो गयी. वहीं इस घटना में संजय साह, सिरका देवी, रीता देवी, उर्मिला देवी व गिरिजा देवी घायल हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2018 4:13 AM

नारगंजो में 407 के टायर का पंक्चर बनाने के दौरान हुई घटना

बासुकिनाथ : सड़क दुर्घटना में यूपी के बलिया जिला अंतर्गत हल्दी थाना क्षेत्र के पंडितपुरा गांव निवासी कांवरिया भरत साह (65) की मौत हो गयी. वहीं इस घटना में संजय साह, सिरका देवी, रीता देवी, उर्मिला देवी व गिरिजा देवी घायल हो गयी. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. मिली जानकारी के मुताबिक परिवार व ग्रामीणों के साथ वे लोग 407-वाहन (यूपी 60 टी 0730) से कांवर यात्रा में आये थे. घटना के पूर्व वे सभी बासुकिनाथ से पूजा कर वापस लौट रहे थे. उसी दौरान उनलोगों की गाड़ी का टायर तालझारी थाना क्षेत्र के नारगंजो के समीप पंक्चर हो गया. सड़क किनारे गाड़ी का टायर खोलकर वे लोग बनाने लगे. उसी दौरान जरमुंडी की तरफ से तेजी व लापरवाही से आ रही मैजिक गाड़ी (बीआरओ 66ए 9599) उनलोगों को कुचलते हुए 407 में धक्का मार दिया. चालक फरार हो गया. मामले की सूचना पाकर तालझारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
देवघर में हुई मौत: सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया, जहां इलाज के दौरान भरत की मौत हो गयी. सदर अस्पताल के डॉक्टर की सूचना पर बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version