25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात ट्रक जब्त, अवैध खदानों की भी हुई जांच

पदाधिकारियों ने दिये जल्द बड़ी कार्रवाई के संकेत शिकारीपाड़ा : थाना क्षेत्र के पत्थर औद्योगिक क्षेत्र कुलकुलीडंगाल, गम्हारपहाड़ी ,चितरागड़िया आदि जगहों पर डीटीओ विद्या भूषण कुमार के नेतृत्व में जिला स्तरीय टीम द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पंश्चिम बंगाल की ओर जा रहे बिना कागजात के क्षमता से अधिक गिट्टी व बोल्डर लदा […]

पदाधिकारियों ने दिये जल्द बड़ी कार्रवाई के संकेत

शिकारीपाड़ा : थाना क्षेत्र के पत्थर औद्योगिक क्षेत्र कुलकुलीडंगाल, गम्हारपहाड़ी ,चितरागड़िया आदि जगहों पर डीटीओ विद्या भूषण कुमार के नेतृत्व में जिला स्तरीय टीम द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पंश्चिम बंगाल की ओर जा रहे बिना कागजात के क्षमता से अधिक गिट्टी व बोल्डर लदा छह हाइवा व एक ट्रक जब्त किया गया. अवैध रूप से गिट्टी लदा (डब्ल्यूबी 45- 5238, डब्ल्यूबी 57 डी- 2944,डब्ल्यूबी 17एन 1465, बीआर 09 आर 7653) व दो बिना नंबर के ट्रक व बोल्डर लदा एक बिना नंबर के हाइवा को जब्त कर थाना लाया गया. डीटीओ श्री कुमार ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर जिलास्तरीय टीम ने गुरुवार को प्रखंड के पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में अवैध रूप से हो रहे उत्खनन व परिवहन की छापेमारी की गयी.
उन्होंने बताया कि शिकारीपाड़ा प्रखंड के खनन क्षेत्रों में अवैध खनन किया जाने व विभिन्न पत्थर खदानों से परिवहन कर खनन सामग्री विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचाने जाने की शिकायत विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रही थी. इस राजस्व की क्षति के लिए आज छापामारी अभियान चलाया गया है.
अवैध पत्थर खदानों का किया सर्वे
प्रथम चरण में प्रखंड में अवैध पत्थर खदानों का सर्वेक्षण किया गया. जिला प्रशासन को अवैध खनन करने वालों के नाम, पता व क्षेत्र तथा अवैध परिवहन करनेवाले के नाम पता की जानकारी है. आनेवाले समय में अवैध कार्य करनेवालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि बिना किसी कागजात के गिट्टी लदे छह वाहन व बोल्डर लदा एक हाइवा जब्त किया गया है. अग्रेतर कार्रवाई जिला खनन कार्यालय व जिला परिवहन कार्यालय द्वारा किया जायेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण के दौरान चिह्नित खदानों व सीटीओ प्राप्त खदानों की जांच डीएमओ , सीओ व अमीन द्वारा जांच की जायेगी. विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. टीम में जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती, डीएसपी टू संतोष कुमार, बीडीओ अरविंद कुमार, सीओ अजफर हसनैन व जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें