17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा कोर कमेटी की बैठक 25 अगस्त को दुमका में, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

दुमका : वर्ष 2019 के लोकसभा और झारखंड विधानसभा चुनावों की तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जुट गयी है. मिशन 2019 को लेकर उपराजधानी दुमका में शनिवार को भाजपाके संताल परगना कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक होगी. इसे मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल भी संबोधित करेंगे. बैठक में सभी विधानसभा […]

दुमका : वर्ष 2019 के लोकसभा और झारखंड विधानसभा चुनावों की तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जुट गयी है. मिशन 2019 को लेकर उपराजधानी दुमका में शनिवार को भाजपाके संताल परगना कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक होगी. इसे मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल भी संबोधित करेंगे.

बैठक में सभी विधानसभा से सात-आठ प्रमुख नेता-कार्यकर्ता भाग लेंगे, जो कोर कमेटी के सदस्य हैं. बैठक में संताल परगना से तीनों मंत्री कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी, कृषि एवं पशुपालन मंत्री रणधीर सिंह एवं श्रम एवं रोजगार मंत्री राज पलिवार, सांसद निशिकांत दूबे के अलावा पार्टी के सभी विधायक भी मौजूद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें

झारखंड : गंगा में विसर्जित हुई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां

EXCLUSIVE : झारखंड की सेहत बिगाड़ रहे बिना डॉक्टर के तीन मेडिकल कॉलेज, स्टाफ भी नदारद

जानकारी के मुताबिक, बैठक श्री अग्रसेन भवन में अपराह्न 2 बजे से शुरू होगी. बैठककीबाबत मुख्यमंत्री रघुवर दास हेलीकाॅप्टर से दुमका पहुंचेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष निवास मंडल ने बताया कि बैठक की तैयारी पूरी हो चुकी है. बैठक में करीब 200 प्रतिनिधि भाग लेंगे.

इसी बैठक से पूरे संताल परगना में चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा अपनी कार्ययोजना तय करेगी और संताल परगना को अपने संगठन के लिए अभेद्य किला बनाने को लेकर रणनीति भी तैयार करेगी.

इसे भी पढ़ें : खूंटी में धारदार हथियार से सिर काटकर हत्या, शव को खेत में फेंका

उल्लेखनीय है कि दिल्ली से भी संताल परगना पर लगातार नजर रखीजा रही है. पिछले लोकसभा चुनाव में झारखंड के 14 में से 12 लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा को जीत मिली थी, लेकिन जिन दो लोकसभा सीटों पर मोदी लहर के बावजूद भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा, वे दोनों सीटें राजमहल एवं दुमका इसी संताल परगना प्रमंडल में हैं.इन दोनों सीटों को भाजपा अपने लिए चुनौती के रूप में देख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें