दुमका को सिल्क सिटी बनाने पर जोर
दुमका : समाज कल्याण व बाल विकास मंत्री डाॅ लोइस मरांडी ने रेशम भवन दुमका में आयोजित एक कार्यक्रम में दुमका को सिल्क सिटी के तौर पर विकसित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि दुमका जिला कोकुन के उत्पादन में पूरे राज्य में प्रथम स्थान रखता है. सिल्क का बाजार बहुत बड़ा है. मार्केट […]
दुमका : समाज कल्याण व बाल विकास मंत्री डाॅ लोइस मरांडी ने रेशम भवन दुमका में आयोजित एक कार्यक्रम में दुमका को सिल्क सिटी के तौर पर विकसित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि दुमका जिला कोकुन के उत्पादन में पूरे राज्य में प्रथम स्थान रखता है. सिल्क का बाजार बहुत बड़ा है. मार्केट की कमी नहीं है. आवश्यकता है हमें गुणवत्तापूर्ण प्रोडक्ट तैयार करने की. महिलाओं को इस क्षेत्र से जोड़े और उन्हें स्वावलंबी बनायें. इस कार्य से क्षेत्र में धागाकरण कार्य से जुड़ी महिला समूहों की आमदनी में अप्रत्याशित आमदनी की संभावना है.
उन्होंने कहा कि यहां कि महिलाओं ने कभी सोचा भी नहीं था कि वे तसर कीटपालन करने के अलावा उससे धागा निकालने और फिर उसका कपड़ा बुनने का काम कर पायेंगी. उन्होंने कहा कि मोमेंटम झारखंड और प्रधानमंत्री के स्टार्ट अप का ही प्रभाव है कि आज ऐसी मशीनों से महिलाएं मुखातिब हो रही हैं और मूल्य संवर्द्धन का लाभ पाने की ओर अग्रसर हुई हैं.