विद्यार्थियों की बनेगी 12 अंकों की अपार आइडी
विद्यार्थियों की बनेगी 12 अंकों की अपार आइडी
प्रतिनिधि, रानीश्वर सिदो-कान्हू सीनियर सेकेंडरी स्कूल रघुनाथपुर में सोमवार को अपार आइडी को लेकर जागरुकता कार्यक्रम किया गया. उपप्राचार्य रक्षाकर पाल ने बच्चों व अभिभावकों को अपार आइडी की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, अपार आइडी भारत सरकार की ओर से प्रत्येक विद्यार्थियों के लिए एक यूनिक नंबर जारी किया जायेगा, जो 12 अंकों का होगा. शिक्षक दीपंकर चक्रवर्ती ने बताया कि एक देश एक स्टूडेंट आइडी के तहत अपार आइडी को आधार से लिंक किया जायेगा. मौके पर छात्र छात्राएं, अभिभावक तथा शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है