डायन प्रताड़ना मामले में 12 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बंदरकोला गांव निवासी महिला ने डायन प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है.
सरैयाहाट. सरैयाहाट थाना क्षेत्र के चंदूबथान पंचायत अंतर्गत बंदरकोला गांव निवासी 59वर्षीय झपनी हेंब्रम ने डायन प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. आवेदन में बताया कि बुधवार देर रात शंकर मुर्मू के घर उसे बुलाया गया. शंकर मुर्मू खुद बीमार है. साथ ही उसका एक बच्चा हमेशा बीमार रहता है. उसने कहा कि वह डायन है और उसके कारण ही वे दोनों बाप-बेटे बीमार हैं. वहां पर दंदूभाकुरा गांव के देवलाल टुडू, सुरजफुल हांसदा, तितलखी गांव के मुनी मुर्मू, लुरथु सोरेन, मुनकू हांसदा, सलेया गांव के सुरजमुनी हांसदा, बेरिसात गांव की बहामुनी हांसदा, सुरजमुनी सोरेन, तलो टुडू, दिलीप मरांडी, अजीत हेंब्रम, पुलिस टुडू आए हुए थे. सभी गुरु बाबाओं ने डायन कहकर अपमानित किया और छड़ गर्म करके तुम डायन हो स्वीकार करने के लिए दवाब बनाने लगा. इनकार करने पर सभी उस पर अरवा चावल छींटने लगे. मंत्र का जाप किया गया. साथ ही धमकी दी गयी कि तुमको आग लगाकर जला दिया जाएगा. रात भर सभी के द्वारा मुझे प्रताड़ित किया गया. सुबह होने पर आसपास के लोगों को सूचना मिलने पर वहां पहुंचे और बीच बचाव किया. उक्त आरोपी द्वारा जान मारने की धमकी दी गयी. पुलिस द्वारा मामला दर्ज करते हुए सभी 12 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है