दुमका : ट्रक की चपेट में आकर बच्चे की मौत, उग्र भीड़ ने ड्राइवर की गला रेत हत्या कर दी
मासूम की ट्रक के धक्के से मौत के बाद ग्रामीणों ने पहले ड्राइवर को ईंट-पत्थर से मारा, उसके बाद रेता गला ट्रक शिकारीपाड़ा से स्टोन चिप्स लेकर दुमका जा रहा था शिकारीपाड़ा/दुमका : दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर एनएच-114ए पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सिमानीजोर में ट्रक की चपेट में आकर एक बच्चे की मौत हो […]
मासूम की ट्रक के धक्के से मौत के बाद ग्रामीणों ने पहले ड्राइवर को ईंट-पत्थर से मारा, उसके बाद रेता गला
ट्रक शिकारीपाड़ा से स्टोन चिप्स लेकर दुमका जा रहा था
शिकारीपाड़ा/दुमका : दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर एनएच-114ए पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सिमानीजोर में ट्रक की चपेट में आकर एक बच्चे की मौत हो गयी. इसके बाद उग्र भीड़ ने ट्रक चालक को धर दबोचा और उसे गाड़ी से उतार कर पहले तो बेरहमी से उसकी पिटाई की. फिर गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. घटना रविवार दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे की है. ड्राइवर की हत्या करने के बाद लोग वहां से फरार हो गये. घटना के तकरीबन 45 मिनट के बाद शिकारीपाड़ा थाना पुलिस दल-बल के साथ पहुंची.
बताया जा रहा है कि बिहार के मुजफ्फरपुर के नंबर का एक ट्रक (बीआर 06 जीबी-2121) स्टोन चिप्स लेकर शिकारीपाड़ा के पत्थर औद्योगिक क्षेत्र से दुमका की ओर जा रहा था. इसी दौरान सिमानीजोर के पास डेढ़-दो साल का एक बालक ट्रक के सामने आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. हादसा से बौखलाये लोग ट्रक लेकर भाग रहे चालक को किसी तरह रोक पाने में कामयाब रहे, उसके बाद उसकी पहले ईंट-पत्थर से पिटाई की गयी, फिर उसका गला रेत दिया गया.
खून से लथपथ ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृत बालक की पहचान सिमानीजोर-चिरुडीह के रहने वाले रमेश मरांडी के बेटे सिद्धिक मरांडी के रूप में की गयी है.