25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल-बाल बचे लोग, दो बाइक क्षतिग्रस्त

दुमका नगर : शहर के टीन बाजार के समीप स्थित यज्ञ मैदान के पास सोमवार को पुराने सत्यदर्शी होटल के तीन मंजिला इमारत का छज्जा अचानक टूट कर गिरने से अफरा-तफरी मच गयी. हादसे में किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है. तीसरे मंजिल का कुछ हिस्सा सड़क पर गिरने से वहां मौजूद लोग […]

दुमका नगर : शहर के टीन बाजार के समीप स्थित यज्ञ मैदान के पास सोमवार को पुराने सत्यदर्शी होटल के तीन मंजिला इमारत का छज्जा अचानक टूट कर गिरने से अफरा-तफरी मच गयी. हादसे में किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है. तीसरे मंजिल का कुछ हिस्सा सड़क पर गिरने से वहां मौजूद लोग बाल-बाल बच गये. लेकिन मलबे के नीचे दब जाने से दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गया. भीड़-भाड़ वाला इलाका के बीच जर्जर इमारत होने के कारण लोगों में हादसे का डर घूस गया है. स्थानीय लोगों द्वारा हादसे की सूचना आला अधिकारी को दी गयी है. इमारत के ढहने से जामा टेंगधोवा गांव से खरीदारी करने आये सुनील मंडल नामक युवक बाल-बाल बच गया. मलबा गिरने की आवाज सुनते ही सुनील बाइक छोड़कर वहां से भाग निकला. तो उसकी जान बच गयी.

सुनील अपनी पत्नी के साथ तीज के लिए कपड़े की खरीदारी करने दुमका आया हुआ था. शेष क्षतिग्रस्त बाइक का पता नहीं चल पाया है. इमारत में 2002 से पूर्व सत्यदर्शी होटल चलता था. होटल को भी वर्तमान में बंद कर दिया गया है. इमारत काफी पुराना होने के कारण पूरी तरह जर्जर स्थिति में है. भवन के निचले फ्लोर पर कई कपड़े के दुकान चलाते हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार भारत बंद रहने के कारण बाजार और सड़क सुनसान थी. नहीं तो इस जर्जर भवन के कुछ हिस्सा ढहने से बड़ा हादसा हो सकता था. इस स्थान पर प्रतिदिन सुबह से लेकर शाम तक वाहनों और राहगीरों का भीड़ लगा रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें