दहेजलोभियों ने ली विवाहिता की जान

पिता के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज दहेज में 50 हजार मांगने का लगाया आरोप दो सप्ताह पूर्व महिला थाने से हुआ था समझौता बासुकिनाथ : तालझारी थाना क्षेत्र के बरमासा पंचायत के ज्ञानडीह गांव में दहेज के लिए नवविवाहिता रविना वीवी (19) का गला दबा कर हत्या कर दी गयी. उसके पिता बुधु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2018 3:58 AM

पिता के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज

दहेज में 50 हजार मांगने का लगाया आरोप
दो सप्ताह पूर्व महिला थाने से हुआ था समझौता
बासुकिनाथ : तालझारी थाना क्षेत्र के बरमासा पंचायत के ज्ञानडीह गांव में दहेज के लिए नवविवाहिता रविना वीवी (19) का गला दबा कर हत्या कर दी गयी. उसके पिता बुधु मियां ने बताया कि पुत्री गर्भवती थी. उसने पति रहमान मंसूरी, सास सोखिना वीवी, केटकी मियां, राहुल मियां, छोटू मियां व उसकी ननद सभी एकजुट होकर रस्सी व लोहे के चेन से गला दबा कर पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस में लिखित शिकायत कर बताया कि पुत्री की शादी ज्ञानडीह गांव के रहमान मंसूरी के साथ वर्ष 2017 में हुई थी. कुछ दिन तक तो उसकी बेटी ससुराल में खुश में थी, उसके बाद पुत्री के ससुराल वाले 50 हजार के लिए बेटी पर दबाव बनाने लगे.
सास, देवर, पति सभी मिल कर पैसे के लिए उसकी पुत्री के साथ अमानवीय व्यवहार करने लगे. इस मामले में महिला थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी. लेकिन दो सप्ताह पूर्व महिला थाना में दोनों पक्ष में समझौता कराया. खुशी खुशी दोनों पक्षों को समझा बुझा कर घर भेज दिया. मृतिका के पति रिक्शा चलाने का काम करता है. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी नारायण प्रजापति पुलिस बल के साथ ज्ञानडीह गांव पहुंचे प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मृतिका के पति व उसके सास को गिरफ्तार कर जेल भेजा. पोस्टमार्टम हेतु शव को दुमका भेजा. इधर, पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भी छापामारी शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version