दुमका : ग्राम प्रधान मांझी संगठन के बैनर तले ग्राम प्रधानों ने गुरुवार को संताल परगना प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व ग्राम प्रधान मांझी संगठन के जिलाध्यक्ष भीम प्रसाद मंडल ने दिया. धरना के अंत में ग्राम प्रधानों का प्रतिनिधि दल राज्य के मुख्य सचिव के नाम प्रमंडलीय आयुक्त के माध्यम से सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा.
धरना को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान मांझी संगठन के जिला अध्यक्ष श्री मंडल ने कहा कि भू-सर्वेक्षण एवं बंदोवस्ती कार्यालय दुमका में व्यापक अनियमितता व भ्रष्टाचार जारी है. इसको दूर करने के लिए ग्राम प्रधान मांझी संगठन विभिन्न चरणों में आंदोलन, प्रदर्शन, अनशन व धरना आदि कार्यक्रम आयोजित कर मुख्यमंत्री, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. इसके अलावा महामहिम राष्ट्रपति के नाम 29 अप्रैल 2013 को ज्ञापन समर्पित किया गया है.
जिसे मुख्य सचिव झारखंड को पत्रंक संख्या पी-टू /पीटीपी/05/13 दिनांक 29 मई 2013 राष्ट्रपति सचिवालय से भेजा गया है. लेकिन भू-सर्वेक्षण एंव बंदोवस्ती विभाग के संबंधित पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं किये जाने से यहां पदस्थापित सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों का मनोबल बढ़ गया है. यहां के पदाधिकारी व कर्मचारी मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संताल परगना प्रमंडल में करीब 36 सालों से जारी भू-सर्वेक्षण एवं बंदोवस्त कार्यो का अंतिम नहीं हुआ है. धरना कार्यक्रम को भीम सोरेन, रूसुराम टुडु, सुकदेव राय, आशुतोष माहातो, वैजनाथ मांझी, अशोक प्रसाद साह आदि ने भी संबोधित किया.