19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में शिबू सोरेन की दो टूक- हेमंत को दिया गया है जिम्मा. कैसा होगा गंठबंधन, वही कर रहे बात…..

संवाददाता@दुमका दुमका के सांसद और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के बावत गंठबंधन के लिए पार्टी ने कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को जिम्मेदारी सौंपी है, वही बात कर रहे हैं, तय कर रहे हैं कि गंठबंधन कैसा होगा. क्षेत्र के दौरे पर निकलने से पूर्व दुमका के खिजुरिया स्थित […]

संवाददाता@दुमका

दुमका के सांसद और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के बावत गंठबंधन के लिए पार्टी ने कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को जिम्मेदारी सौंपी है, वही बात कर रहे हैं, तय कर रहे हैं कि गंठबंधन कैसा होगा. क्षेत्र के दौरे पर निकलने से पूर्व दुमका के खिजुरिया स्थित अपने आवास में पत्रकारों से बातचीत में शिबू सोरेन ने अपनी पार्टी झामुमो के किसी दल के साथ चुनावी गंठबंधन से इंकार करने के आयी खबर को सिरे से खारिज किया.

दुमका संसदीय सीट से 2019 के चुनाव लड़ने और यहां से उम्मीदवार रहने के एक सवाल का अपने अंदाज में जवाब देते हुए श्री सोरेन ने कहा कि वे यहां से उम्मीदवार (दुमका संसदीय क्षेत्र से) नहीं रहेंगे, तो पाकिस्तान थोड़े ही न जायेंगे.

उन्होंने दुमका से वसंत सोरेन को चुनाव लड़ाये जाने के लगाये जा रही अटकलों को भी नकार दिया और कहा विरोधी लोग ऐसी ही बातें उड़ाया करते हैं.

सरकार की नीतियों से हम खुश नहीं : शिबू

गुरुजी ने कहा कि राज्य में सरकार कैसे और किस तरह से चल रही है, जनता देख रही है. जिस तरीके से सरकार चल रही है, उसे चलना नहीं कहा जाता. कुछ भी नहीं चल रहा. रघुवर सरकार की नीतियों से हम जरा भी खुश नही है. सीएनटी-एसपीटी में संशोधन की कोई जरूरत नहीं है.

इससे क्या सरकार अच्छा करना चाहती है. इससे तो बुरा ही होना है. उन्होंने राज्य में अगली सरकार को लेकर चुनावी तैयारी के बावत कहा कि हर कोई सरकार बनाना चाहता है. पार्टी तैयारी कर रही है. हम सरकार चलाये हुए हैं. हम सरकार चला सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें